खरगोन। जिले के कसरावद क्षेत्र के ग्राम चिचलाय के अंतर्गत परम पुज्य ऋषि जमदग्नि जी की तमोभुमि भनाटिया मे श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में रविवार को सातवे स्थापना दिवस पर हनुमान भक्त मंडल एवं श्रद्धालुओं के जन सहयोग से मंदिर मे विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। यहां एक दिन पहले शनिवार को हनुमान चालीसा, भजन संध्या, संगीतमय सुंदरकांड, उत्सव आस्था के साथ मनाया गया। रविवार को भंडारे से पहले भगवान का विशेष पूजन कर छप्पन भोग लगाया गया। श्रद्धालुओं द्वारा भजनों पर नृत्य करते नजर आए। सुबह 10ः00 बजे मंदिर परिसर में कन्या भोज के साथ भंडारा हुआ। शाम तक भंडारे मे आसपास के साटकुर, पागाखेड़ी, गवला, चिचलाय भिलगांव, एवं कसरावद नगर सहित क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की है।