चित्तौड़गढ़। बच्चों को नैतिक और धामिक संस्कार देकर उन्हें सुयोग्य नागरिक ओर सुश्रावक बनाने के लक्ष्य से चित्तौड़गढ़ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रमण संघीय पाठशालाओं का संचालन किया जा रहा है। इन पाठशालाओं के बच्चों और सेवा देने वाली बहनों के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मीरा नगरी जैन स्थानक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रमण संघीय पाठशाला ग्रुप की अंगूरबाला भड़कत्या के अनुसार कार्यक्रम में सामूहिक योगा क्लास रखी गई। इसमें शहर के विभिन्न क्षेत्र के बच्चों को बहन सोनिका चोरड़िया ने योग प्राणायाम करा कर बच्चों को आत्मरक्षा के सूत्र भी बताएं। इस अवसर पर विशेष बात यह भी रही की पाठशालाओं में सेवा देने वाली बहनो का सम्मान भी पाठशाला ग्रुप संचालन से जुड़ी बहनों द्वारा बच्चों से ही कराया गया। ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली राजस्थान महिला शाखा की प्रांतीय कोषाध्यक्ष अंगूरबाला भड़कत्या, उपाध्यक्ष रेखा मेहता, जीव दया योजना मंत्री सुमन चिपड, कार्यकारिणी सदस्य नगीना मेहता, दिलखुश खैरोदिया, शशि सुराणा आदि जैन कॉन्फ्रेंस की बहनों, मीरा नगरी जैन स्थानक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीलाल लोढ़ा, मंत्री पारस बाबेल,कोषाध्यक्ष अशोक कोठारी की उपस्थिति में बच्चों को उपहार और नियमित सेवा देने वाली बहनों का सम्मान किया गया। पाठशाला में हेमा बोहरा, इंद्रा धाकड़, नीता डांगी, दिलखुश खैरोदीया, शशि सूराणा, इंदु बाफना, लक्ष्मी कोठारी आदि बहने नियमित सेवा दे रहे हैं। पिछले दो साल से यह पाठशालाएं नियमित प्रत्येक रविवार और छुट्टियों के दिनों में नियमित चल रही है। बच्चों में जैनत्व के संस्कार के साथ कभी-कभी अन्य उपयोगी एक्टिविटीज भी कराई जाती है। यह पाठशाला 30 जुलाई 2023 को श्रमण संघीय पूज्य गूरूणी जयश्रीजी म.सा.के जन्मदिन के उपलक्ष में पूज्य गुरुदेव आगमज्ञाता समकित मुनिजी म.सा. की प्रेरणा से स्थापित की गई थी। कार्यक्रम के पश्चात सभी को अल्पाहार कराया गया। आयोजन को सफल बनाने में सभी बहनों ने सहयोग प्रदान किया। आगे प्रत्येक रविवार अपने-अपने क्षेत्र में और हर 2 महीने में इसी तरह संयुक्त क्लास रखी जाएगी।