देवास। सड़क हादसों के लिहाज से डेंजर जोन में शामिल इंदौर बैतूल- हाईवे के नेमावर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर में सोमवार को हरदा कि ओर जा रही एक यात्री बस और कंटेनर के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
जोरदार भिड़ंत से जहां बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं कंटेनर का ड्राइवर केबिन के अंदर फंस गया और गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार करीब 15 यात्री घायल हुए हैं।
मामूली चोट होने पर उपचार कर छुट्टी कर दी
इनको उपचार के लिए शासकीय अस्पताल खातेगांव पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद दो को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया है। कुछ यात्रियों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है जबकि कुछ को मामूली चोट होने पर उनका उपचार कर छुट्टी दे दी गई।
एसडीओपी कन्नौद आदित्य तिवारी ने बताया हादसे में कंटेनर के ड्राइवर की मौत हो गई है। घायल यात्रियों का उपचार कराया जा रहा है। फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों वाहन तेज गति से जा रहे थे। घायलों में देवास जिले के अलावा आसपास के जिलों के भी कुछ यात्री शामिल है।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर कन्नौद थाना टीआई तहजीब काजी भी टीम के साथ पहुंच गए थे। उन्होंने बताया बस की टक्कर से कंटेनर का चालक अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही बुरी तरह से फंस गया था काफी देर की मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला जा सका, बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने जांच करके मृत घोषित कर दिया। कंटेनर ड्राइवर राजस्थान निवासी बताया जा रहा है।