नीमच। कृष्णा रेसिडेंसी कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान की छत से गिरने से 35 वर्षीय मजदूर रामचंद्रन की मौत हो गई। मृतक की पहचान जिला रतलाम के ग्राम गरवाड़ा निवासी के रूप में हुई है। रामचंद्रन, संजय अग्रवाल और हरीश पाटीदार की कॉलोनी में निर्माण कार्य कर रहा था और वहीं अस्थायी रूप से निवास कर रहा था।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात वह मकान की छत पर गया था, जहां से नीचे गिर गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छत के चारों ओर सुरक्षा दीवार नहीं थी, जिसके कारण रामचंद्रन संतुलन खो बैठा और नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर मृत्यु के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सटीक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्माण स्थल पर लापरवाही की दिशा में भी जांच कर रही है। स्थानीय लोगों और श्रमिक संगठनों ने निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा उपायों की अनदेखी पर चिंता जताई है और संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।