पिपलियामंडी। सांवरिया पैदल यात्रा संघ पिपलियामंडी द्वारा सांवरिया जी मंदिर, श्री राधेकृष्ण गौशाला बरखेड़ा पंथ के लिए एक दिवसीय पैदल यात्रा का आयोजन बुधवार, 25 जून 2025 को किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन क्षेत्रवासियों की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता अपेक्षित है।
यात्रा प्रातः 7.30 बजे पिपलियामंडी स्थित स्टेशन बालाजी मंदिर एवं टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर से विधिवत पूजन-अर्चन कर प्रारंभ की जाएगी। इसके पश्चात पदयात्री भजन-कीर्तन करते हुए साँवरियाजी मंदिर, श्री राधेकृष्ण गौशाला बरखेड़ा पंथ पहुंचेंगे। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर जलपान, सेवा शिविर एवं स्वागत द्वारों के माध्यम से यात्रियों का आत्मीय स्वागत किया जाएगा।
पैदल यात्रा का मुख्य उद्देश्य जनमानस में धार्मिक चेतना का विकास, लोक-आस्था का विस्तार एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। संघ के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से पदयात्रा में भाग लेने का अनुरोध करते हुए कहा है कि यह यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन ही नहीं, बल्कि समाज को एकता, अनुशासन और सद्भाव की सीख भी देती है। मंदिर प्रांगण में सुबह 9.30 बजे विशेष महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। आयोजन को सफल एवं गरिमामय बनाने हेतु संघ के कार्यकर्ता पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं।
संघ की ओर से अपील की गई है कि श्रद्धालु समय पर उपस्थित होकर पैदल यात्रा में भाग लें और धर्म लाभ प्राप्त करें। साथ ही अनुशासन, स्वच्छता एवं सेवा भाव को बनाए रखते हुए यात्रा को भक्ति और श्रद्धा से पूर्ण करें।