नीमच। जिले के सिंगोली तहसील से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ दो गरीब और अनपढ़ किसानों ने अपनी कृषि भूमि पर जबरन अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। खजूरिया गाँव निवासी रामचंद्र और किशन, जो मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं,इन्होंने कलेक्टर कार्यालय में एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर अपनी आपबीती सुनाई है। किसानों के अनुसार उनकी 1.045 हेक्टेयर कृषि भूमि, जिसका सर्वे क्रमांक 4/4 है, पर पिछले पाँच सालों से रतनलाल नामक व्यक्ति ने दादागिरी और मारपीट कर अवैध कब्जा कर रखा है। जब भी किसान अपनी जमीन वापस लेने का प्रयास करते हैं, उन्हें डराया-धमकाया जाता है और मारपीट की जाती है।
इस डर के कारण, रामचंद्र और किशन अपने परिवार के साथ अब कंवरजी का खेड़ा गाँव में रहने को मजबूर हैं। किसानों ने अपने आवेदन में बताया है कि यह कृषि भूमि ही उनके जीवनयापन का एकमात्र सहारा है और इस पर अवैध कब्जे के कारण उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। उन्होंने प्रशासन से इस भू-माफिया के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने और उनकी जमीन को मुक्त कराने की मांग की है।किसानों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी पीड़ा को समझेगा और उन्हें न्याय दिलाएगा।