नयागांव। पुलिस चौकी परिसर स्थित रणजीत हनुमान मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रकट उत्सव का आयोजन बुधवार, 25 जून 2025 को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
आयोजन की शुरुआत प्रातः 6 बजे बालाजी महाराज के अभिषेक से होगी। इसके पश्चात 11 बजे से हवन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सायं 5 बजे महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन रहेगा, जिसमें श्रद्धालुजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। इसके उपरांत शाम 6 बजे से सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।