चित्तौड़गढ़। दिनांक 24 जून 2025 को भगवान श्री सांवलिया सेठ जी के मंदिर का दान पात्र भंडार विधिवत रूप से खोला गया। यह प्रक्रिया मंदिर मंडल की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रभा गौतम की उपस्थिति में संपन्न हुई।
अब तक की गणना में 10 करोड़ 25 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। शेष राशि की गणना गुरुवार को की जाएगी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार एवं मंदिर प्रशासनिक अधिकारी शिवशंकर पारीक, प्रशासनिक अधिकारी (सेकंड) नंदकिशोर टेलर, बैंक अधिकारी एवं मंदिर कर्मचारी भी उपस्थित रहे। मंदिर प्रशासन ने बताया कि हर गणना प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जा रही है।