मनासा। अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही सांप्रदायिक युवा संत चेतनराम जी राम जी की प्रेरणा से व सनातन सत्संग मंडल के मार्गदर्शन में मंदिरो की नगरी मनासा में विगत 40 सप्ताह से अनवरत जारी श्रीहनुमान चालीसा सामुहिक पाठ का विराट आयोजन नगर के भडजी गली स्थित श्रीचारभुजानाथ मंदिर पर झमाझम बारिश के बीच सेकडो भक्तो की उपस्थिति के सम्पन्न हुआ। चारभुजा मंदिर व्यवस्था समिति के सदस्य महेश सारड़ा,राजेन्द्र चोखड़ा,संदीप चोखड़ा,दिनेश तोषनीवाल, अमित शर्मा,दिनेश सोनी आदि ने श्रीहनुमान जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित करते हुए पूजा के साथ सत्संग का प्रारंभ किया। सत्संग में अपने सुंदर भजनों से नगर के भजन गायक विजय उपाध्याय, अनिल लढ़ा,अरुण झँवर, दिनेश राठौर, अमित शर्मा,सत्यनारायण सोनी, गोपाल राठौर आदि ने भजनो के माध्यम से भक्तो को नृत्य करने को प्रेरित किया।
सनातन समाज में सामाजिक समरसता,परिवारो में एक्यभाव, स्नेहभाव, सनातन संस्कार को व्यवहार में उतारने के पावन उद्देश्य को नगर में सनातन सत्संग मंडल द्वारा हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ जारी हे। मंडल ने बताया की हनुमान चालीसा का 41वा आयोजन कुशवाह समाज के श्रीराम मंदिर, काछी मोहल्ला,मनासा पर होगा।