नीमच। शाम के समय मौसम ने अचानक करवट ली और शहर में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। तेज बारिश के चलते नीचले इलाकों में स्थित कई घरों में पानी भर गया, जिससे रहवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को आवागमन में दिक्कतें आईं। बारिश के दौरान आसमान में बादलों की तेज गड़गड़ाहट और बिजली की कड़कड़ाहट भी जारी रही, जिससे लोग सहमे नजर आए। नगर पालिका की जल निकासी व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि थोड़ी सी तेज बारिश ने ही शहर की सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया।