सरवानियां महाराज। ग्राम आमलीभाट के अनिल पिता भरतलाल पाटीदार की लाश खुद के कुएं में ही गुमशुदगी के दुसरे दिन शनिवार को मिली।
गौरतलब है अनिल पाटीदार शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे घर से कुएं पर जाने की कहकर निकला था लेकिन वो घर वापस नहीं लोटा, जब अनिल पाटीदार शुक्रवार को वापस घर नहीं लोटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। शुक्रवार को ही अनिल पाटीदार के कुवे पर मोटरसाइकिल व जुते तथा मोबाइल कुवे पर ही बाहर पड़े मिल थे। ऐसी स्तथी में परिजनों ने जावद थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सरवानियां महाराज पर अनिल पाटीदार की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन और ग्रामवासी अनिल पाटीदार की खोजबीन में लगे हुए थे इस बिच आज शनिवार को दोपहर में जिस कुएं पर मोटरसाइकिल मोबाइल व जुते मिले थे उस कुएं का पानी निकालने की कार्रवाई के साथ साथ कुएं में सीसीटीवी कैमरे भेजे गए थे जिसमें अनिल पाटीदार का शव नजर आया। घटना की जानकारी लगते ही अनिल के कुएं पर ग्रामीणों की भिड़ जमा हो गई। चोकीदार की सुचना पर चौकी पुलिस ने ग्राम आमलीभाट पहुंच कर शव को कुएं से बाहर निकालकर क़ब्ज़े में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल भिजवाया । पुलिस चौकी प्रभारी श्याम कुमावत ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला नजर आ रहा है फिर भी घटना की गंभीरता को देखते हुए अनिल पिता भरत लाल पाटीदार उम्र 36 वर्ष की मौत कैसे और क्यों हुई इसके कारणों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।