नीमच। जिले के खोर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां अपने घर के टैंक में गिरने से एक 30 वर्षीय महिला, ममता दमामी की दुखद मृत्यु हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ममता छत से बहते पानी को एक तगारी में इकट्ठा कर टैंक में डाल रही थीं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह सीधे पानी से भरे टैंक में जा गिरीं। कुछ ही पल बाद, ममता की बेटी ने देखा कि उसकी माँ टैंक में गिरी हुई है। उसने तुरंत चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। उस समय ममता के पति विजय ड्यूटी पर थे और आसपास कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था। बेटी की आवाज़ सुनकर घरवाले और पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे। ममता को टैंक से बाहर निकाला गया और तुरंत विक्रम सीमेंट के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए नीमच के जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अप्रत्याशित और दर्दनाक घटना से पूरे परिवार और खोर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।