इन्दौर। शहर बना आध्यात्मिक नगरी बोहरा समाज का नया साल मोहर्रम पर्व पे मद्रास में समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की वाअज़ चल रही है। मोहर्रम की 2 तारीख से दस तारीख तक यह पर्व मनाया जाता है।
हजरत पैगंबर साहब के नवासे इमाम हुसैन को कर्बला में तीन दिन का भूखा प्यास शहीद किया उसी की याद में ये आयोजन प्रति वर्ष होता है। इसका सीधा प्रसारण मद्रास से इंदौर में किया जरहा है। इंदौर में करीब 19 जगह सीधा प्रसारण हो रहा है। करीब एक लाख से भी अधिक बोहरा समाज के लोग प्रतिदिन लाभ उठा रहे हैं। पूरा शहर भक्ति में डूबा है। देश विदेश से समाज से लोग यहां पहुंचे हैं।
बीजलपुर में अल अकमर मोहल्लें में भी हजारों समाज जन सैयदना साहब की वाज़ सुन कर इमाम हुसैन का मातम कर इमाम हुसैन की भूख प्यास को याद कर रहे हैं। सभी जगह ट्रैफिक व्यवस्था बुरहानी गार्ड ने सम्भाल रखी है इसी तरह अनेक समितियां बनाई गई है जिसमें सभी को अपना अपना दायित्व सौंपा गया है, जो सभी व्यवस्था संभाले हुए है। अभी जगह जीरो वेस्ट का पूरा ख्याल रखा गया है। क्लीन इंदौर स्वच्छ इंदौर का संदेश भी दिया जा रहा है।