चित्तौड़गढ़। दस्त रोकथाम अभियान का जिला स्तरीय शुभारम्भ 1 जुलाई को शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुम्भानगर पर अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि दस्त रोकथाम अभियान थीम ”डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान“ पर आयोजित किया जा रहा है। बच्चों को डायरिया से होने वाले बाल मृत्यु को कम किया जाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।यह अभियान 1 जुलाई से 15 अगस्त 2025 तक 06 सप्ताह के लिए चलाया जाएगा। इस बीच आशायें 5 साल तक के बच्चो का घर-घर जाकर सर्वे करेगी और दो- दो ओआरएस के पैकेट तथा 14 दिन की जिंक टेबलेट्स का वितरण करेंगी। सभी को ओआरएस घोल बनाने की विधि एवं जिंक टैबलेट की उपयोगिता बताई जावेगी।
सभी राजकीय चिकित्सालय, आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा सामुदायिक/प्राथमिक/उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ओआरएस जिंक कार्नर स्थापित किए जाएगे। इन कार्नर्स की मदद से ओआरएस तथा जिंक टेबलेट्स का निशुल्क विवतण किया जाएगा। साथ ही लोगों में डायरिया प्रबंधन के लिए प्राथमिक उपचार की जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ शुभम उपाध्याय, डीपीएम विनायक मेहता,अनिल शर्मा युपीएम, घनश्याम सोनी, रिंकु मीणा, आईसी कोडिनेटर, डॉ दिग्विजय सिंह एंव समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।