शाजापुर। मोहर्रम की सात तारीख गुरुवार रात शहर के इमामबाड़ों से दुलदुल और बुर्राक का जुलूस शांति और सौहार्द के साथ निकाला गया। जुलूस की सदारत मोहर्रम कमेटी के सदर इमरान खरखरे ने की। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे और या अली, या हुसैन के नारों के साथ माहौल को गमगीन बनाया।
जुलूस में परंपरागत ढंग से सजाए गए दुलदुल और बुर्राक शामिल रहे। वहीं, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। अधिकारियों की मौजूदगी में जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया और निर्धारित मार्गों से होता हुआ अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचा। समाजजनों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए पूरे आयोजन को अनुशासित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया।