मंदसौर। कलेक्टरेट के सामने गुरुवार को हुए सड़क हादसे में मंडी व्यापारी दीपक जैन की मृत्यु के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को अंतिम यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में लोगों ने बीपीएल चौराहे पर चक्काजाम कर आक्रोश जताया। जैन समाज सहित व्यापारिक वर्ग ने कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने, तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से चर्चा की। इस दौरान आक्रोशित नागरिकों ने नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में यह कहा-
दिनांक 3 जुलाई 2025 गुरुवार को मंदसौर के मंडी व्यापारी दीपक जैन, जो कि नियमों का पालन करते हुए अपनी ईवी गाड़ी से कलेक्ट्रेट से शहर की ओर लौट रहे थे, उन्हें तेज रफ्तार कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दीपक जैन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ज्ञापन में कहा गया कि दीपक जैन एक जिम्मेदार नागरिक, परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य और समाजसेवी थे। उनके असमय निधन से उनके माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जैन समाज ने कहा कि यह दुर्घटना कार चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार वाहन चलाने का नतीजा है। इसलिए उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाए। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व में वायडी नगर थाने के पास इसी प्रकार के एक मामले में धारा 304 के तहत केस दर्ज हुआ था।
सकल जैन समाज मंदसौर ने मांग की है कि आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसे लापरवाह कृत्य करने से पहले सौ बार सोचे।