नीमच। ऑल इंडिया जमाते इस्लामी के निगेहबान (संरक्षक) आली जनाब सैय्यद आज़म अली अत्तारी साहब के नीमच आगमन पर जिला वक्फ कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वक्फ कमेटी अध्यक्ष फिरोज पठान ने उन्हें शाल ओढ़ाकर और गुलपोशी कर इस्तकबाल किया।
इस अवसर पर जिला सचिव सादिक हुसैन मसूदी, उपाध्यक्ष मौलाना शकील कुरैशी, वक्फ सदस्य हाजी समद नागोरी, समाजसेवी अनवर भाई सेकेट्री सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सरपरस्ती शहर काजी सद्दाम हुसैन अत्तारी साहब द्वारा की गई। समाजजनों ने सैय्यद आज़म अली अत्तारी साहब का गर्मजोशी से स्वागत कर उनके मार्गदर्शन को प्रेरणादायी बताया।