रतनगढ़। भारतीय जनता पार्टी के जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नटखट बालाजी मंदिर परिसर में महंत संत श्री गोपाल गिरी जी महाराज का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कचरूलाल गुर्जर ने संत श्री का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में सभापति श्यामपुष्प (नीटू) पाराशर, वरिष्ठ भाजपा नेता शौकीन सोनी, आईटी प्रभारी नितेश सेन, नेता रोशन बंजारा, पार्षद मुकेश भील, सीएम बंजारा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने संत श्री से आशीर्वाद लेकर गुरु पूर्णिमा पर्व की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम आत्मीय और धार्मिक वातावरण में संपन्न हुआ।