नीमच। नगर के युवा डॉ. शादाब खोखर ने रूस की ओरेनबर्ग यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त कर नीमच का नाम गौरवान्वित किया है। उनके नीमच आगमन पर विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री एवं जिला कार्यसमिति सदस्य, मौ. शकील कुरैशी, पसमांदा मुस्लिम समाज के जिलाध्यक्ष काबिल खान, समाजसेवी चन्द्रशेखर जायसवाल, रहीस हुसैन पटवा, आरिफ शेख, अय्यूब कुरैशी आदि ने डॉ. शादाब का गुलदस्ता भेंट कर एवं गिफ्ट देकर सम्मान किया।
नगरवासियों ने डॉ. शादाब की इस उपलब्धि को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।