उज्जैन। सावन माह शुरू होते ही उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी भक्तों का आना लगातार जारी है । सावन माह के दूसरे दिन खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बाबा भस्म आरती में शामिल हुए। मुख्यमंत्री पत्नी सीमा यादव के साथ मंदिर पहुंचे। उन्होंने संपूर्ण भस्म आरती नन्दी हाल में बैठकर देखी। इस दौरान वे पूरी तरह शिव भक्ति में लिन दिखाई दिए। वे करीब 2 घण्टे से अधिक समय मन्दिर में रहे।
महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से अध्यक्ष कलेक्टर रोशन सिंह ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया। इस दौरान विधायक अनिल जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल भी मौजूद रहे।