रतनगढ़। घाट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक टेंपो अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार टेंपो का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे के समय चालक पंकज बैरागी निवासी चंपी, नीमच ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती टेंपो से कूदकर अपनी जान बचा ली। ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने खाई में गिरे टेंपो के मंजर को रोंगटे खड़े कर देने वाला बताया। प्रशासन की ओर से राहत और जांच कार्य जारी है।