मनासा। नगर में आवारा कुत्तों का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। गली-मोहल्लों में इनकी संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जिससे आमजन दहशत में जी रहे हैं। सड़क पर चलते राहगीरों, बच्चों और दोपहिया वाहन चालकों पर आए दिन हमले हो रहे हैं।
हाल की घटनाओं में बढ़ा डर-
बीते दिनों अनूपपुर गली में मंदिर जा रहे यश पिता रितेश बोराना पर कुत्ते ने अचानक हमला कर काट लिया, जिससे बच्चा घायल हो गया। घाटी मोहल्ला सहित अन्य क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के ऊपर कुत्तों द्वारा झपटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कुत्तों के कारण कई दोपहिया वाहन चालक भी असंतुलित होकर गिर चुके हैं। अब सावन मास प्रारंभ हो गया है, ऐसे में मंदिरों में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की आवाजाही बढ़ेगी। लेकिन कुत्तों के डर से लोग आशंकित हैं कि न जाने किस मोड़ पर डॉग बाइट का शिकार बन जाएं।
प्रशासन पर उठ रहे सवाल-
नगर परिषद द्वारा अभी तक इस गंभीर समस्या के समाधान को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। नसबंदी अभियान या पुनर्वास जैसी योजनाएं भी ठप हैं। नगरवासी मांग कर रहे हैं कि जल्द ही ठोस कदम उठाया जाए, वरना यह समस्या गंभीर स्वास्थ्य संकट का कारण बन सकती है।