नीमच। शहर की मौलाना आज़ाद कॉलोनी निवासी समीर पिता रशीद पर मोहल्ले में अशांति फ़ैलाने, छेड़छाड़ करने और जुलूसों के दौरान माहौल बिगाड़ने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। मोहल्लेवासियों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक और केंट थाने को एक लिखित शिकायत दी है, जिसमें समीर और उसकी माँ सलमा पति रशीद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
शिकायत के अनुसार, समीर आए दिन लड़ाई-झगड़ा करता है। मोहल्लेवालों का कहना है कि वह अक्सर लोगों को डराता-धमकाता भी है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि नसरुल्ला खां मस्जिद के सामने और पुलिया पर बैठकर असामाजिक गतिविधियों करता है। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि जब वे समीर की हरकतों की शिकायत उसके माता-पिता से करते हैं, तो उसकी माँ सलमा उल्टा उन्हीं से झगड़ा करने लगती है। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस से अनुरोध किया है कि समीर और उसकी माँ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।