नीमच। शहर के टाउन हॉल में आज ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी की जिला इकाई ने मेधावी छात्र सम्मान और मोटिवेशनल कार्यक्रम का गरिमामय आयोजन किया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता और वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. माधुरी चौरसिया ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु देवदूत होते हैं, जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विद्यालयों में बच्चों को लोकतांत्रिक प्रणाली से जीवन जीने के लिए तैयार किया जाता है, और यहीं उनका सर्वांगीण विकास होता है। डॉ. चौरसिया ने यह भी कहा कि माता-पिता बच्चों के प्रथम गुरु होते हैं, और वे ही हमारी प्रगति के सोपानों का आधार हैं। इस कार्यक्रम में शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाई गई। वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया।कार्यक्रम में कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 132 विद्यार्थियों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, खेलकूद के क्षेत्र में नीमच का नाम रोशन करने वाले युवा खिलाड़ियों और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह छात्रों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।कार्यक्रम में डॉ. जुनैद खान, फिरोज पठान, आदिल राजा, जावेद, सद्दाम हुसैन अत्तारी, महबूब खान और मोहम्मद शाहिद कुरैशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मंचासीन रहे।कार्यक्रम का संचालन महबूब खान और हामिद मंसूरी द्वारा किया गया।