नीमच। अहीर समाज समिति की बैठक रविवार को भगवती मांगलिक भवन में संपन्न हुई। बैठक में आगामी जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में चौधरी अमित कटारिया और जमादार रमेशचंद्र अहीर की विशेष उपस्थिति रही।
इस दौरान समाजजनों ने दोनों अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं। बैठक के दौरान ही पूर्व पार्षद सुमित अहीर का जन्मदिन भी मनाया गया। समाजजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। अंत में पार्षद नीरज अहीर ने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में वाहन रैली निकालने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समाजजन एकजुट होकर जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए प्रतिबद्ध दिखे।