नीमच। जिले में संचालित सांदीपनी विद्यालयों की बसें अब सोमवार से पूर्ववत संचालन में आ जाएंगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सुजानमल मांगरिया द्वारा शनिवार को बस संचालकों की एक बैठक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई।
बैठक में बस संचालकों से छात्रों के हित में बसें पुनः शुरू करने का अनुरोध किया गया। इस पर संचालकों ने कुछ मांगों के साथ आगामी पांच दिनों तक (17 जुलाई तक) बसें चलाने पर सहमति दी।
बस संचालकों द्वारा प्रस्तुत मांग-पत्र को वरिष्ठ कार्यालय भोपाल को भेजा गया है। संभावना है कि दो से चार दिनों में इस पर निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल सोमवार से सांदीपनी समूह की सभी बसें सुचारू रूप से चलेंगी।