मोरवन। ग्राम मोरवन में रविवार को पारंपरिक उज्जैनी पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र में अच्छी बारिश, खुशहाली और समृद्धि की कामना को लेकर ग्रामीणों ने अपने खेतों और देवस्थलों पर विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर इंद्रदेव को दाल-बाटी-चूरमा का भोग अर्पित किया गया।
सुबह से ही ग्रामवासी अपने-अपने खेतों में एकत्र होकर कुलदेवता और इष्टदेव के साथ-साथ इंद्रदेव की पूजा करने में जुट गए। ग्रामीणों ने खेतों में दाल-बाटी-चूरमा बनाकर विधिवत भोग लगाया और अच्छी वर्षा व समृद्ध फसल की कामना की। गांव के प्रमुख मंदिरों में हवन, अनुष्ठान और विशेष पूजा भी संपन्न हुई।
ग्राम के खेड़ा देवताओं की भी पूजा कर उन्हें धूप-अर्पण किया गया। उज्जैनी पर्व को लेकर ग्रामीणों, विशेषकर किसानों में विशेष उत्साह देखा गया। मान्यता है कि उज्जैनी मनाने से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और वर्षा के साथ-साथ क्षेत्र में सुख-शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हर साल यह पर्व सामूहिक रूप से मनाया जाता है, जिसमें गांव के सभी लोग भाग लेते हैं।