नीमच। सावन माह की पहली सोमवारी पर नीमच स्थित किलेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भोलेनाथ के जयकारों से मंदिर परिसर बोल बम के नारों से गूंज उठा। सुबह से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर पहुंचने लगे। कई भक्त तो भोर में ही 5 बजे मंदिर पहुंच गए थे। हर-हर महादेव और भोलेनाथ की भक्ति में डूबे श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ा रहे हैं। मंदिर में पहुंचते ही श्रद्धालुओं के चेहरों पर भक्ति और शांति की झलक दिखाई दे रही है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जलाभिषेक हेतु व्यवस्थाएं पहले से ही सुचारू रूप से की गई थीं। सुरक्षा, जल व्यवस्था एवं कतारों को व्यवस्थित रखने के लिए प्रशासन और मंदिर समिति ने विशेष इंतजाम किए। पुजारियों और भक्तों ने बताया कि इस वर्ष सावन में चार सोमवारी का विशेष योग बना है, जिससे श्रद्धालुओं में अतिरिक्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मान्यता है कि सावन की सोमवारी को शिव का पूजन करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
कुल मिलाकर मंदिर में आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है, जो सावन माह की पवित्रता और महत्व को दर्शाता है।