नीमच। शहर में लायंस क्लब प्लेटिनम ने महिलाओं और बच्चों के लिए एक अनूठी और बेहद सराहनीय पहल की है। क्लब द्वारा निशुल्क ई-रिक्शा सेवा का शुभारंभ किया है, जो अब हर सोमवार को सुबह से शाम तक नीमच शहर के चुनिंदा मार्गों पर उपलब्ध रहेगी।यह कदम न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत भी है जिन्हें दैनिक आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। लायंस क्लब प्लेटिनम का यह प्रोजेक्ट विशेष रूप से उन महिलाओं और बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो शायद सार्वजनिक परिवहन की कमी या आर्थिक कारणों से निजी वाहन का उपयोग नहीं कर पाते।
क्लब के सदस्यों ने बताया कि इस सेवा का मुख्य उद्देश्य उन्हें आसान, सुलभ और सुरक्षित यातायात प्रदान करना है। यह ई-रिक्शा सेवा पूरी तरह से मुफ्त है, जिसका अर्थ है कि कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा, जिससे यह समाज के हर वर्ग के लिए सुलभ हो सके।ये ई-रिक्शा शहर के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे स्कूलों, अस्पतालों, बस स्टैंड और प्रमुख बाजारों को आपस में जोड़ेंगे. इससे न केवल बच्चों को स्कूल पहुंचने में आसानी होगी, बल्कि महिलाएं भी बिना किसी परेशानी के अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकेंगी।
सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए, ई-रिक्शा चालकों को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे महिला सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें और हर यात्री के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें। इस सेवा का उद्घाटन आज सुबह प्लेटिनम चौराहे पर ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया गया। लायंस क्लब प्लेटिनम का यह प्रयास निश्चित रूप से नीमच शहर में महिलाओं और बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा मे एक सराहनीय कदम है।