खरगोन। शहर में श्रावण मास का प्रथम सोमवार श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया। प्रातःकाल से ही विभिन्न शिव मंदिरों श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हुआ और पूजन का दौर चला। इसी के अंतर्गत भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर भी श्रावण मास का प्रथम सोमवार श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया। प्रातः 4 बजे सिद्धनाथ मंदिर खुला और पूजन-अर्चन का दौर शुरू हुआ। सार्वजनिक श्रावण मास शिवड़ोला समिति के सहमीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री सिद्धनाथ जी पर दूध, दही, शहद व जल चढ़ाकर पूजन-अर्चन व अभिषेक किया और भगवान श्री सिद्धनाथ के सामने शिश नवाकर शहर में सुख, शांति व समृद्धि सहित की कामना की। वही मंदिर में विराजित बारह ज्योतिर्लिंगों के भी श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिए।