मनासा। श्रावण मास के पावन प्रथम सोमवार को देवरी खवासा स्थित सत्संग भवन अमृतेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ महिलाओं व बालिकाओं द्वारा भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन किया गया।
महिलाओं ने विधिपूर्वक हल्दी, कुमकुम, अक्षत (चावल) और बिल्वपत्र अर्पित कर भोलेनाथ की आराधना की। मान्यता है कि सावन मास में भगवान शिव की पूजा करने से जीवन की समस्त समस्याएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
बालिकाओं ने भी भगवान शंकर से अच्छे वर की कामना करते हुए पूजन किया। मंदिर परिसर में सुबह 6 बजे से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरे वातावरण में हर हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दी।