मनासा। अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के तत्वावधान में, गत वर्ष आयोजित पौधारोपण अभियान की ऐतिहासिक सफलता के बाद इस वर्ष भी देशभर में सामूहिक पौधारोपण का आह्वान किया गया था। इसी क्रम में, मनासा इकाई द्वारा भी दिनांक 13 जुलाई 2025 को स्थानीय श्री रामद्वारा परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में समाजजनों के साथ-साथ महिला मंडल की सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर नीम, पीपल सहित विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय सहभागिता निभाई।
समाज के सचिव विजय विजयवर्गीय ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी सहभागी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और इसे पर्यावरण संरक्षण के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों से जुड़ा एक प्रेरणादायक कदम बताया।