चित्तौडगढ़। श्री देवनारायण भगवान के मंदिर पर न्यास वार्षिक बैठक हुई। जिसमें आगामी 26 अगस्त से 28 अगस्त तक मेले के प्रोग्राम बगडावत, भजन संध्या, रंगारंग कार्यक्रम , गवरी नृत्य, हवन पूजन आदि कार्यक्रमों पर विचार कर अंतिम रूप दिया गया।
इस वार्षिक बैठक मे अध्यक्ष शंकरलाल कीर, छोटूसिंह शेखावत, नारायणलाल गुर्जर, रामबक्स कीर, रतनलाल कुमावत, कजोड नायक, रमेश गुर्जर, बालु हरिजन, काशीराम गुर्जर, देवा कीर, गणेश मीणा, कन्हैयालाल , मनोहरलाल , रामचन्द्र गुर्जर, बाबु कीर, रामनारायण शर्मा, सुरेन्द्र कीर, देवीलाल गुर्जर, राधेश्याम कीर, योगेश गुर्जर, कालु गुर्जर, शम्भुलाल गुर्जर, दीपक कीर, कानालाल कीर, रमेश कीर आदि उपस्थित रहे। सभी सदस्यगणो ने मिलकर सहयोग प्रदान करने एवं मेले को सफल बनाने की बात रखी।