नीमच। जिले के डीकेन गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 60 वर्षीय व्यक्ति की घर पर ही किसी अज्ञात जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। मृतक की पहचान हजारीलाल पिता भेरूलाल मेघवाल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार हजारीलाल को उनके घर पर ही किसी जहरीले जानवर ने काट लिया, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। उनके भतीजे उन्हें मृत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। आज हजारीलाल के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।