सीतामऊ। नगर में यूं तो कई प्रतिभाएं एवं व्यावसायिक संस्थान है, जिन्होंने व्यापार के क्षेत्र से लगाकर शिक्षा, समाज सेवा, नृत्य, गायन एवं संगीत के क्षेत्र में देश-विदेश में नगर का नाम रोशन किया है। नगर के कई ऐसे प्रतिष्ठान है जो अपने उच्च गुणवत्ता वाले सामान एवं संचालक के मृदु भाषी व्यवहार के कारण लोकप्रिय है।
इसी कड़ी में नगर के एक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान नेशनल फर्नीचर जो इलेक्ट्रॉनिक एवं फर्नीचर की श्रृंखला में एक बड़ा नाम है। उन्हें हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
आचार्य श्री किशन जी महाराज जो कैलिफोर्निया अमेरिका में निवासरत हैं आप रतलाम के पास बांगरोद के मूल निवासी हैं और पिछले 15 वर्षों से भारतीय सनातन संस्कृति एवं सभ्यता के प्रचार प्रसार के लिए मथुरा का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत सरकार की तरफ से कैलिफोर्निया अमेरिका में निवासरत है।
मई माह में उन्होंने अपनी पुत्री की शादी में दिए जाने वाले उपहार के दो सेट नेशनल फर्नीचर से खरीदे थे। खरीदे गए उपहार की गुणवत्ता एवं संचालक युसूफ भाई, अदनान भाई के व्यवहार से आचार्य श्री किशन जी महाराज इतने अधिक प्रभावित हुए कि उन्होंने दो माह बाद कैलिफोर्निया की धरती से वीडियो संदेश जारी कर खरीदे गए उपहार एवं संचालक के व्यवहार की प्रशंसा करते हुए संचालक युसूफ भाई एवं अदनान भाई को साधुवाद, आशीर्वाद दिया एवं व्यवसाय में प्रगति के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही प्रतिष्ठान पर कार्यरत छोटे से कार्यकर्ता हरीश गोस्वामी को भी अपने व्यवहार के कारण याद रखते हुए आशीर्वाद दिया।