मनासा। कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनासा-रामपुरा रोड पर शनि मंदिर के सामने मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर में ग्राम मालाहेड़ा निवासी अजय बंजारा और महेश बंजारा तथा हतुनिया निवासी संजय मेघवाल और शंकर मेघवाल घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि चारों युवकों को पैर में फ्रैक्चर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही 108 जननी एंबुलेंस के पायलट तवर बना मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से स्थिति गंभीर देखते हुए चारों को जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए।