नीमच। शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। यादव मंडी इलाके में 54 वर्षीय चंद्रशेखर पिता बाबूलाल लोक्स जाति यादव की सीढ़ियों से गिरने के बाद हुई मौत ने सनसनी फैला दी।
घटना की रात चंद्रशेखर घर की सीढ़ियों से अचानक गिर पड़े। उनके सिर में इतनी भयानक चोट लगी कि मौके पर ही उनकी सांसे थम गईं। घटना के बाद उनके भतीजे मोनू, जो उन्हें रात सवा नौ बजे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अगले दिन सुबह, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।