माउंट आबू। आकाश के बादलों ने माउंट आबू को अपनी गोद में लपेट लिया है और माउंट आबू में पिछले 5 दिनों में 125 मिली मीटर से अधिक 5 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है आगर जिला कलेक्टर कार्यालय की माने तो माउंट आबू में अब तक 22 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है माउंट आबू कीनक्की झील लगभग1 फिट खाली रह चुकी है दो-तीन दिन लगातार बारिश आता है तो इसके भरने की तैयारी है माउंट आबू में पर्यटक पूरे देश से लगातार माउंट आबू में सावन के महीने में पहुंचते हैं और पिछले 7 दिनों की बात करें तो 2 लाख से अधिक पर्यटक माउंट आबू आए जिससे माउंट आबू नगर पालिका को वहांन कर से लाखों की आई हुई माउंट आबू में कल कल बहते झरने पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं और यहां से उतरने वाला पानी आबू रोड सहित अन्य गांवों और शहरों को पानी की पूर्ति करता है।