चित्तौड़गढ़। हरियालो राजस्थान अभियान के अर्न्तगत जे.के.सीमेंट निबाहेड़ा स्थित मालियाखेड़ा खदान क्षेत्र में सघन वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का वृक्षारोपण कर शुभारंभ विकास पंचोली उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा, आशिष बोरासी ईई एंड आर,डा.गिरीराज कुमार सोनगरा , दीपेश कुमार मेघवाल जेईई,रणजीत मीणा एएमई माइंस,सुनील कुमार यादव रेंजर वन विभाग,जे.के.सीमेंट वर्क्स के युनिट हेड मनीष तोषनीवाल, एच.आर. हेड प्रभाकर मिश्रा,माइनिंग हेड यतेंद्र शर्मा एवं जे.के.सीमेंट के कर्मचारीयो एवं अधिकारीयो के साथ ही आस-पास के विद्यालय के विधार्थी की मौजूदगी में किया गया। जे.के. सीमेंट के युनिट हैड मनीष तोषनीवाल ने बताया कि जे.के. सीमेंट के प्लांट एंव खदान क्षेत्रौ एवं क्षेत्र के विभिन्न गांव एवं शहरी क्षेत्र में पौधारोपण का कार्यक्रम मानसुन के प्रारम्भ होते ही किया जा रहा है जो की अनवरत जारी है। आज के दिन इस कार्यक्रम के माध्यम से 1500 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त किया गया।