शाजापुर। ग्राम असरेटा जिला राजगढ़ में गुरुवार अल सुबह दुखद घटना घटित हुई, जब बैजन्ती बाई पति जितेंद्र कुमार की सांप के काटने से मौत हो गई। महिला के पति ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार, गुरुवार रात बैजन्ती बाई घर पर बिस्तर पर सो रही थीं, तभी उन्हें सांप ने डंस लिया। परिजन तुरंत उन्हें पास के गांव में स्थित खाखरे वाले बाबा के पास झाड़-फूंक के लिए लेकर पहुंचे, लेकिन हालत बिगड़ती देख बाबा ने उन्हें अस्पताल ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन बैजन्ती बाई को गंभीर हालत में शाजापुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह 10 बजे पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।