KHABAR : एमपी में लगातार बारिश का दौर जारी, लहचूरा बांध के अत्यधिक बारिश से 5 गेट खुले, एक आदमी और एक बैल बीच टापू पर फंसे, नहीं पहुंची कोई मदद, प्रसाशन की बड़ी लापरवाही
Share On:-
छतरपुर। जिला के हरपालपुर के समीप मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बोर्डर पर धसान नदी पर बना लहचूरा बांध के अत्यधिक बारिश से 5 गेट खुले हुए हैं लहचूरा बांध पास टापू पर एक आदमी और एक बैल बीच टापू पर फंसे दिखाई दे रहे हैं अभी कोई भी प्रशासनिक मदद नहीं पहुंची।