मंदसौर। जिले के भानपुरा तहसील के ग्राम ओसरना और बोरदा में भारी बारिश के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और घरों में पानी घुस गया है। आसपास के गांव से संपर्क भी टूट गया है।
गरोठ एसडीएम राहुल चौहान और एसडीओपी विजय यादव ने भानपुरा क्षेत्र में हुई अत्यधिक बारिश के संबंध में वस्तुस्थिति बताई और कहा कि अब स्थिति सामान्य है। प्रशासन और स्थानीय अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य में जुटे हुए हैं और जल्द ही स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।