मोरवन। तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रविकरण साहू की अनुशंसा पर मोरवन निवासी रामनारायण राठौर को तेलघानी बोर्ड जावद विधानसभा प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। युवाओं, इष्टमित्रों और समाज के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। लोग सोशल मीडिया, फोन कॉल और उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से भी बधाई दे रहे हैं।
यह उल्लेखनीय है कि तेलघानी बोर्ड के कार्यों को प्रभावी ढंग से गति देने और योजनाओं का लाभ जनसामान्य तक पहुँचाने हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रतिनिधियों की नियुक्तियाँ की जा रही हैं। इसी कड़ी में रामनारायण राठौर को जावद विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।
रामनारायण राठौर न केवल एक युवा भाजपा नेता हैं, बल्कि समाजसेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। उनकी इस नियुक्ति से यह अपेक्षा की जा रही है कि वे शासन की योजनाओं और बोर्ड के कार्यों को निचले स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाने में अहम योगदान देंगे।
समाजजनों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने इस नियुक्ति पर तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष रविकरण साहू का आभार व्यक्त करते हुए रामनारायण राठौर को उनके नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी हैं।