मंदसौर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बारिश के समय में कई तरह के वायरस एक्टिव होते है, जिससे विभिन्न तरह के वायरल जन्य बीमारियाँ हो सकती है। डेंगू रोग भी एक तरह का वायरस जन्य डिसिज है। जो केवल संक्रमित एडिज मच्छर के काटने से फैलता है। भारत सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार डेंगू रोग की पुष्टि केवल एलाइजा टेस्ट के द्वारा हो सकती है। वर्तमान में जिला चिकित्सालय में यह सुविधा उपलब्ध है। एवं वहाँ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी मरीज की डेंगू सकारात्मक आने की पुष्टि नहीं हुई है।
लेकिन इसके बावजूद गत वर्ष डेंगू की स्थिति एवं वर्तमान के मौसम को देखते हुए डेंगू की रोकथाम हेतु विभाग की कार्यवाही जनवरी माह से जारी है। जिसके अंतर्गत जनवरी से ही 4 टीमें काम कर रही है, जिनके द्वारा 18 हजार 539 अभी तक घरों का सर्वे किया जा चुका है एवं 164 घरों में लार्वा पाया गया है, जिसका विनिष्टकरण की कार्यवाही की गई है। विगत वर्ष के हाई रिस्क ऐरिया को चिन्हित कर वहाँ पर प्राथमिकता के आधार पर सर्वे के साथ में जागरूकता संदेश भी दिया जा रहा है। जिससे लोग बीमारी से अपना बचाव कर सकें। साथ ही मलेरिया एवं डेंगू निरोधक माह के अंतर्गत शहरी क्षेत्र से पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यशाला रथ के माध्यम से माईकिंग द्वारा एवं जिले के स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। समाचार पत्र के माध्यम से भी जागरूकता संदेश प्रेषित किये जा रहे है। जिला शासकीय लैब से प्रतिदिन रिपोर्ट मांगाई जा रही है एवं तदानुसार कार्यवाही की जा रही है।