BREAKING NEWS
KHABAR : नीमच-मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : जैन धर्म का श्रेष्ठतम पर्व पर्युषण.. <<     KHABAR : हरनावदा-चीताखेड़ा झील में स्थित रुणिजा के.. <<     BIG NEWS : मालवा के मंदसौर जिले में स्क्रब टायफस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG REPORT : नीमच जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण.. <<     KHABAR : आफ्टर केयर तत्त्वों की व्यवस्था के लिए.. <<     BIG NEWS : राजस्थान की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस के.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में होगी.. <<     KHABAR : हाट मैदान में लगा केमिकल फ्री मेला,.. <<     छतरपुर के देरी रोड पर सूने मकान में चोरी,.. <<     KHABAR : आगामी त्यौहारों को लेकर कुकड़ेश्वर में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : रतलाम में अभिभाषक संघ के चुनाव, अध्यक्ष पद.. <<     BIG NEWS : महू-नीमच नेशनल हाइवे पर भयानक हादसा,.. <<     KHABAR : विद्यार्थियों को मिली शुद्ध पेयजल की.. <<     मुरैना के शनिदेव मंदिर में शनिश्चरी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
November 9, 2022, 2:53 pm
BIG NEWS : डिगावमाली के मनोज जैन के विरुद्ध एफआईआर, फर्म का संचालन नियमानुसार नहीं करने व कालाबाजारी की शिकायत के बाद उप संचालक कृषि विभाग ने की कार्रवाई, पढ़े खबर 

Share On:-

मंदसौर। आनंद बडोनिया, उप संचालक कृषि कल्याण विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि गांव डिगावमाली के निवासी दुकानदार मनोज जैन द्वारा फर्म का संचालन नियमानुसार नहीं करने तथा कालाबाजारी करने के कारण उनके विरुद्ध अफजलपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। 

आरोपी मनोज जैन पिता राजमल जैन उम्र 34 साल निवासी डिगावमाली प्रोपराईटर ( दुकानदार ) फर्म किसान कृषि बाजार के विरुध अपराध धारा उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 कि धारा 3 ( 3 ) , 5,8.35 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 ( 7 ) के तहत एफ आई आर दर्ज कि गई है। गठित दल द्वारा 31 अक्टूबर को प्राप्त विडियो अखबार कटिंग तथा किसान से दुरभाष पर प्राप्त कालाबाजारी कि शिकायत के आधार पर फर्म किसान कृषि बाजार डिगावमाली का निरक्षण करने हेतु मौके पर पहुच कर पाया की दुकानदार द्वारा जानबुझकर कार्यवाही के डर से दुकान ताला लगा कर बंद की गई। जिसका मौके पर पंचनामा बनाकर दुकान सील किया गया था। जिसके सुचना दुकान पर चस्पा की गई। 07 नवंबर को उपसंचालक कृषि विभाग द्वारा उक्त फर्म को पंचनामा बनाकर दुकानदार मनोज पिता राजमल जैन निवासी डिगावमाली तथा गवाहो की उपस्थिती में दुकान को खोला गया। 

तदपश्चात दल द्वारा समस्त रिकोर्ड एव स्टाक का भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन मे पीओएस मशीन तथा भौतिक रुप से उपलब्ध वास्तविक स्टाक मे अन्तर पाया गया। साथ ही पीओएस मशीन के स्टाक के अतिरिक्त भी उर्वरक का भण्डारण पाया गया। निरीक्षण के दौरान प्रोपराईटर द्वारा बिल बूक उपलब्ध नही कराई गई तथा पंजीयन प्रमाण पत्र मे अनुमोदित स्त्रोत प्रमाण पत्र की वैधता अवधी समाप्त पाई गई। पंचनामो, उपलब्ध विडीयो, पेपर कटिंग के आधार पर दुकानदार प्रो. मनोज जैन द्वारा फर्म का संचालन नियमानुसार नही किया जाकर कालाबाजारी करना पाया गया। उक्त कृत्य उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 कि धारा 3 ( 3 ) , 5,8 , 35 की किसी भी खण्ड या नियम का उल्लघन किया गया। प्रो. मनोज जैन के विरुध अपराध धारा उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 कि धारा 3 ( 3 ) , 5,8,35 तथा एकीकृत जाँच फार्म आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 ( 7 ) के आधार पर प्रथम सुचना रिपोर्ट दर्ज कि गई।
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE