बांसवाड़ा। जिले में स्कूली बच्चों से भरी एक जीप गुरुवार देर रात सामने आ रहे डंपर से जा टकराई। हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य छात्र घायल हुए। यहां जीप पलटी खा गई। इसके बाद चीख-पुकार के बीच कुछ बच्चों को कलिंजरा सीएचसी ले जाया गया। जबकि गंभीर घायल तीन बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से सभी रैफर हो गए। हादसा तब हुआ जब संतपॉल्स स्कूल के 15 बच्चे एक दिन बाद होने वाले वार्षिकोत्सव की रिहर्सल कर रात को घर लौट रहे थे। तभी बांसवाड़ा-दाहोद हाइवे पर करजी मोड़ के समीप सामने से आते डंपर से जीप टकरा गई। घायलों में 11 की पुष्टि हुई है, जबकि पुलिस सहित अन्य स्तर पर घायलों की संख्या 14 बताई गई है। मामला कलिंजरा थाने का है।
दरअसल, शुक्रवार को संतपॉल्स स्कूल में वार्षिकोत्सव प्रस्तावित है। इसके मद्देनजर पार्टीशिपेट करने वाले 9 वीं से 12 वीं तक के बच्चों की गुरुवार को रिहर्सल थी। बच्चों को देरी से छोड़ा गया। जीप ड्राइवर रात को बच्चों को लेकर सज्जनगढ़ उनके घर की तरफ रवाना हुआ। तभी बड़ोदिया कस्बा पार करते ही आगे हाइवे पर जीप सामने से आते डंपर से टकरा गई। एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि जीप पलटी मार गई। वहीं डंपर के सामने का बायां हिस्सा खत्म हो गया। हादसे में 12 साल के मितांश पुत्र दिलीप और विदित पुत्र खुशवंत चंद्रावत की मृत्यु हो गई। वहीं 14 अन्य घायल हो गए। इसमें राठ धनराज निवासी दक्षित (13) पुत्र सुनील मेरावत, तन्मय (15) पुत्र हितेश मेरावत व शोभित (15) पुत्र शांतिलाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को परिजन उनकी सुविधा के अनुसार गुजरात के अस्पतालों में ले गए। अधिकांश घायल बच्चे सज्जनगढ़ के राठ धनराज इलाके के हैं।