मंदसौर। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम बनी में विशेष चौपाल आयोजित की गई। चौपाल के माध्यम से प्रशासन गांव तक पहुंचा तथा गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनी चौपाल के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सरकारी उचित मूल्य की दुकान पर अगर खराब अनाज मिलता है, तो अनाज न ले। इसके साथ ही अनाज खराब है, तो कोई भी खिलाने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। उचित मूल्य दुकान पर अगर खराब अनाज आता है, तो उस अनाज को नहीं लेने पर उसके स्थान पर फिर अच्छा अनाज प्राप्त होता है, इसलिए उसको लेने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए।
चौपाल के दौरान एक किसान के द्वारा कहा गया कि उसे एक्सपायरी तारीख का नैनो यूरिया खाद मिला। इस संबंध में कलेक्टर ने उप संचालक कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि एक्सपायरी दिनांक का खाद कैसे मिला। इसकी जांच करें तथा कार्यवाही करें।
इसी दौरान एक किसान के द्वारा कहा गया कि रकबा एवं नक्शा दुरस्तीकरण के लिए मेरे द्वारा 2017 में आवेदन दिया गया है। जिस पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 15 दिवस में इस समस्या का निराकरण करें। किसान ने विद्युत विभाग के संबंध में बताते हुए कहा कि विद्युत विभाग के द्वारा मेने अपने कुवे के लिए 3 हॉर्स पावर की मोटर कनेक्शन लिया था इसको विद्युत विभाग ने 5 हॉर्स पावर कर दिया गया। इसके लिए कलेक्टर ने विद्युत विभाग के एई को जांच करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान , खाद की समस्या, आयुष्मन कार्ड, राजस्व विभाग से संबंधित समस्या, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग की पेंशन आदि के बारे में बताया तथा कहा कि इस संबंध में कोई समस्या हो तो बताएं। युवा उद्यम क्रांति योजना का लाभ ले सकते हैं। इसमें 18 वर्ष से अधिक वर्ष के युवा आवेदन करें तथा स्वयं का रोजगार या उद्योग स्थापित करे। इसके लिए उद्योग विभाग से लोन प्राप्त कर सकते हैं।