BREAKING NEWS
BIG NEWS : नई अफीम नीति वर्ष 2025-26 को लेकर दिल्ली में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पार्षदों के साथ जाजूसागर बांध पहुँची.. <<     KHABAR : नीमच जिले के सिंगोली में कांग्रेस.. <<     BIG NEWS : नीमच जिले का अरनिया कुमार और अज्ञात.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : दशहरा मैदान में गणपति पंडाल निर्माण का.. <<     KHABAR : तहसीलदारों की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म,.. <<     NEWS : चित्तौड़गढ़ के उप नगरीय क्षेत्र.. <<     NEWS : जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व.. <<     NEWS : सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़.. <<     NEWS : शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की 194वीं जयंती.. <<     NEWS : चित्तौड़गढ़ के सुभाष चौक में जिला अध्यक्ष.. <<     NEWS : वरिष्ठ नागरिक मंच संस्थान चितौड़गढ़ ने किया.. <<     BIG NEWS : चित्तौड़गढ़ की खाकी ने किया दम्पति के साथ.. <<     गुना में जैन संतों के खिलाफ अमर्यादित.. <<     माउंट आबू में धुमधाम से मनाया बछ बारस का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कांग्रेस में नए अध्यक्ष की नियुक्ति पर.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
December 23, 2022, 5:24 pm
REPORT : नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को समझाई भाजपा की रीति-नीति, विकास कार्य को प्राथमिकता से करने की सीख भी दी, श्री भाग्‍येश्‍वर मंदिर नीमच में संपन्‍न हुआ जिला प्रशिक्षण वर्ग, पढ़े खबर 

Share On:-

नीमच। जिले के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भाजपा की रीति-नीति से अवगत कराया गया। साथ ही उन्‍हें विकास कार्यों को प्राथमिकता से करने की सीख भी दी गई ताकि भाजपा की पेठ जनता के बीच और अधिक और मजबूत हो सके। इसके अलावा प्रशिक्षण के माध्‍यम से वक्‍ताओं ने जनप्रतिनिधियों को और अधिक सेवाभावी व कर्मठ बनने का महत्‍व भी बताया। यह कार्य किया है प्रदेश व जिले के वरिष्‍ठ भाजपा नेताओं ने।
भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष वीडी शर्मा व प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के मार्गदर्शन में व भाजपा जिलाध्‍यक्ष पवन पाटीदार के निर्देशन में 23 दिसंबर 2022 को शहर के श्री भाग्‍येश्‍वर मंदिर परिसर में भाजपा की जिला इकाई ने जिले के नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया। जिला स्‍तरीय प्रशिक्षण में जिलेभर के नगरीय निकायों के भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधि अध्‍यक्ष से लेकर पार्षद तक शामिल हुए हैं। प्रशिक्षण वर्ग के प्रभारी भाजपा जिला उपाध्‍यक्ष सुनील कटारिया व सह प्रभारी नपा की लोक निर्माण समिति के सभापति व पार्षद मनोहर मोटवानी ने बताया कि प्रशिक्षण पांच सत्रों में हुआ। प्रशिक्षण की शुरुआत में जनप्रतिनिधियों का पंजीयन किया गया, इसके बाद वर्ग गीत व अतिथि परिचय दिया गया। पहले सत्र के वक्‍ता नागदा के पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत ने बढ़ता भाजपा, बढ़ता मप्र, केंद्र-राज्‍य सरकार की नीतियां एवं विकास प‍रख उपलब्धियां विषय पर अपनी बात रखी। अध्‍यक्षता जिनेंद्र डोसी ने की। दूसरे सत्र में वक्‍ता भाजपा के प्रदेश मंत्री व नीमच जिला संगठन प्रभारी क्षितिज भट्ट शाजापुर ने लोक व्‍यवहार विषय पर बात रखी। इस सत्र की अध्‍यक्षता श्‍याम शर्मा ने की। तृतीय सत्र में भाजपा किसान मोर्चा के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष बंशीलाल गुर्जर ने भाजपा विचार, कार्य पद्धति एवं हमारा समन्‍वय विषय पर प्रशिक्षण दिया। अध्‍यक्षता दिनेश व्‍यास ने की। प्रशिक्षण सत्र में भोजनावकाश के बाद चतुर्थ सत्र में नगर पालिका निगम उज्‍जैन के पूर्व सभापति सोनू गेहलोत  ने भाजपा सरकार की कल्‍याणकारी योजनाएं (अंत्‍योदय ने नगरोदय) विषय पर विस्‍तार पर अपना विषय रखा। इस सत्र की अध्‍यक्षता अधिवक्‍ता रामलाल पाटीदार जावद ने की। प्रशिक्षण के सबसे अंतिम सत्र में आईटी सेल मप्र के संयोजक अमन शुक्‍ला ने सोशल मीडिया व मीडिया की भूमिका विषय पर अपनी बात रखी और महत्‍व बताया। अध्‍यक्षता रमेश मेहता ने की। भाजपा सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक एडवोकेट कृष्‍णा शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में जिलेभर के नगरीय निकायों के 100 से अधिक निर्वाचित जनप्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल हुए। भाजपा जिलाध्‍यक्ष पाटीदार के निर्देशन में प्रशिक्षण वर्ग में जिला महामंत्री सुखलाल पंवार, राजेश लढ़ा, अजय तिवारी, ललित ग्‍वाला, कोषाध्‍यक्ष विनित सेठिया, विकास गोयल, उमेश किलोरिया, मंडल अध्‍यक्ष मोहन सिंह राणावत, योगेश जैन, मधुसूदन राजोरा, कपिल (गौरव) शर्मा, एडवोकेट अनिल बुगालिया, आयुष कोठारी, शुभम चौहान, पंकज बैरागी, आशीष सैनी सहित अन्‍य विशेष रूप से मौजूद रहे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE