नीमच। शहर में इस बार नए साल की शुरूआत कुछ खास होने वाली है। आने वाले इस वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। वहीं इस साल की शुरूआत से पहले ही बीजेपी भी मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गई है। भाजपा ने बड़े धार्मिक आयोजन को लेकर गांव-गांव में पीले चावल बांटना भी शुरू कर दिए हैं। पीले चांवल बांटकर जन-जन को इस धार्मिक आयोजन में पधारने का न्यौता दिया जा रहा है।
दशहरा मैदान में होगी भव्य श्रीराम कथा-
शहर के दशहरा मैदान में इस वर्ष की शुरूआत में भव्य श्रीराम कथा का आयोजन होगा।
दीदी मां ऋतंभरा जी के मुखारविंद से होने वाली श्रीराम कथा की शुरूआत 9 जनवरी को होगी। 15 जनवरी 2023 तक चलने वाली इस कथा को लेकर 16 हजार पत्रिका का गांवों में वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को धनेरिया कलां, दूदरसी, दारू खेड़ा, भगवानपुरा, दारू सहित अन्य गांवों में पत्रिकाओं का वितरण कर जन-जन से धार्मिक आयोजन में पधारने का अनुरोध किया है। इस कार्य में समाज सेवी संतोष चौपड़ा, अनिल गोयल, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण गोयल, नमो ग्रुप जिलाध्यक्ष राहुल राठौर, मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा, नमो ग्रुप नगर अध्यक्ष ललित पाटीदार, जिला महामंत्री विनोद चौहान, राहुल यादव, क्रिश पंवार सहित अन्य जुटे हुए हैं।