नीमच। दीदी मां साध्वी ऋतंभरा जी के मुखारविंद से अमृतमयी भव्य राम कथा 9 जनवरी से 15 जनवरी 2023 तक आयोजित होने जा रही है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का दौर भी चल रहा है। इसी कड़ी में कथा की पत्रिकाओं का वितरण कार्य भी शुरू हो गया है।
आज दिनांक 23 दिसम्बर को 16000 पत्रिका का गांव में वितरण किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत धनेरिया कला से हुई। उसके पश्चयात दुदरसी, दारू खेड़ा, भगवानपुरा, दारू गांव में कथा की पत्रिका वितरित की गई।
इस दौरान समाज सेवी संतोष चोपड़ा, अनिल गोयल, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि रोशन वर्मा, सांसद प्रतिनिधि सत्यनारायण गोयल, नमो ग्रुप जिलाध्यक्ष राहुल राठौर, मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा, नमो ग्रुप नगर अध्यक्ष ललित पाटीदार,
जिला महामंत्री विनोद चौहान, राहुल यादव, क्रिश पंवार आदि साथ रहे।